बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले के पड़ाव पर है, सभी कंटेस्टेंट्स हर एक मुश्किल टास्क का सामना करने के लिए तैयार है।टास्क के दौरान ही रश्मि देसाई का सामना देवोलीना भट्टाचार्जी से हुआ और दोनों ने ही अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया।टास्क के दौरान अभी घर में सदस्यों का एग्रेसिव साइड लिया लेकिन इन सबके बीच अब राखी सावंत घरवालों के खिलाफ हो गई। राखी सावंत ने घरवालों को यह चेतावनी भी दी कि जिसके बाद अब वह घरवालों का पूरा मूड डिस्टर्ब करने वाली है।
बिग बॉस 15 में अपने फिनाले के नजदीक है, शो के सभी कंटेस्टेंट्स हर एक मुश्किल टास्क का सामना करने के लिए तैयार है।टास्क के दौरान ही रश्मि देसाई का सामना देवोलीना भट्टाचार्जी से हुआ और दोनों ने ही अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया। बिग बॉस के एपिसोड में चार कंटेस्टेंट्स ने फिनाले टिकट पर अपना कब्जा कर लिया है, जिसमें करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, उमर रियाज और राखी सावंत है। एपिसोड में चारों ने घर में चार चैलेंजर्स के टास्क को बेहतरीन तरीके से पूरा किया। बिग बॉस के टास्क के दौरान ही रश्मि देसाई का सामना देवोलीना भट्टाचार्जी से हुआ और दोनों को एक-एक लकड़ी के पोल के सहारे खड़ा होना पड़ा।रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य ने पूरे टास्क को पूरे बखूबी से निभाया है। दोनों कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य टास्क को पूरा करने के लिए घंटों तक बनी रही। वही टास्क के दौरान देवोलीना ने लकड़ी के पुल पर खड़े खड़े-खड़े वहीं टायलेट तक कर देती है, जिसके बाद प्रतीक सहजपाल आगे से आकर देवोलीना पर बहुत सारा पानी उनके ऊपर डाल दिया।देवोलीना के इस स्टेप पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपना रिएक्शन दे रहे है। इतना ही नहीं, बिग बॉस को फॉलो करने वाले सेलेब्स ने भी देवोलीना की बहुत तारीफ की है।देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम अप्रिशिएट करते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा, “मुझे देवोलीना भट्टाचार्य का लगन पसंद आई है। इसी कारण ऐसे कंटेस्टेंट को बार-बार शो पर बुलाया जाता है। जहां तक बात टायलेट की है, तो वह बिग बॉस के सीजन में पहले भी कई बार हो चुका है। हालांकि उनके अनुसार यही बिग बॉस 15 की सबसे अच्छी बात है।”
वही टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस को काफी फॉली करती है और उन्होंने भी देवोलीना के खेल पर अपनी रिएक्शन दी। उन्होंने कहा, ” शो में इतना तगड़ा कम्पटीशन दे रही है बाकी लोगों को कि क्या बात है। मैं अगली बार देवोलीना से मिलूंगी तो उसके हग करूंगी। नेशनल टीवी पर टायलेट करने के लिए बड़ी हिम्मत की बात होती है। मुझे लगता है कि अब वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को भी शो जीतने का मौका मिलना चाहिए।”
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी ने भी इस खेल के जबरदस्त कंटेस्टेंट थे। उन्होंने भी देवोलीना के गेम में हैरान करने वाली बात कही। उनका कहना है कि वह खुद इस बात को सुनकर चौंक गए थे कि देवोलीना ने नेशनल टेलीविजन पर टायलेट किया है। उनका कहना है, “उसने 15 घंटों तक पेशाब को रोके रखा, यह बड़ी बात है।”
वही रोहित वर्मा ने भी देवोलीना भट्टाचार्जी के खेल पर रिएक्शन देते हुए कहा कि देवोलीना और रश्मि के खेल को कमाल बताया। रोहित ने कहा कि रश्मि और देवो ने शो पर कमाल कर दिया है। मैं दोनों को सेल्यूट करता हूं। मैं कहूंगा कि देवोलीना की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। आपको बता दें कि रश्मि को कड़ी टक्कर देने के बाद भी देवोलीना ये टास्क हार गई , जिस कारण से वह अब तक टिकट टू फिनाले पा नहीं पाई है।
वही टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस को काफी फॉली करती है और उन्होंने भी देवोलीना के खेल पर अपनी रिएक्शन दी। उन्होंने कहा, ” शो में इतना तगड़ा कम्पटीशन दे रही है बाकी लोगों को कि क्या बात है। मैं अगली बार देवोलीना से मिलूंगी तो उसके हग करूंगी। नेशनल टीवी पर टायलेट करने के लिए बड़ी हिम्मत की बात होती है। मुझे लगता है कि अब वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को भी शो जीतने का मौका मिलना चाहिए।”
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी ने भी इस खेल के जबरदस्त कंटेस्टेंट थे। उन्होंने भी देवोलीना के गेम में हैरान करने वाली बात कही। उनका कहना है कि वह खुद इस बात को सुनकर चौंक गए थे कि देवोलीना ने नेशनल टेलीविजन पर टायलेट किया है। उनका कहना है, “उसने 15 घंटों तक पेशाब को रोके रखा, यह बड़ी बात है।”
राखी सावंत की घरवालों की चेतावनी-
बिग बॉस 15 के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए सभी प्रतियोगी अपनी पूरी जी जान लगा रहे है। सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे सदस्य पर धड़के हुए नज़र आए। इतना ही नहीं, टास्क के दौरान भी घर के सदस्यों का एग्रेसिव रूप देखने को मिला।
बता दें कि वीकेंड के वार में एक्ट्रेस निया शर्मा ने घर में एंट्री ली और इसी दौरान निया ने घरवालों को टास्क करवाया ताकि उनके बीच के रिश्ते ओपनली सबके सामने आए। टास्क के दौरान ऐसा हुआ भी कि इसके बाद ही राखी सावंत ने घरवालों को निशाने पर लिया।
बिग बॉस के घर से निया शर्मा जब बाहर गईं, तब घर का माहौल पूरी तरह बदल गया था क्योंकि इस टास्क के दौरान ही तेजस्वी प्रकाश ने ये कहा था कि घर में उनका कोई दोस्त नहीं है। इसी दौरान उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लिया , जिस कारण से वह घरवालों के निशाने पर आ गई और घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। सभी ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई।इस हंगामे में भी राखी सावंत ने कैमरे के सामने आईं और उन्होंने कहा कि वह किसी को जीने नहीं देंगी। राखी ने कैमरे के सामने कहा, “अच्छा है सब खुलकर सामने आ गए, बहुत अच्छा हुआ।अब ये सात दिन मैं सबके लिए जहन्नुम बना दूंगी कि। मैं किसी को जीने नहीं दूंगी।”
राखी सावंत के अलावा बिग बॉस 15 में चार और सदस्य फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की की। इस लिस्ट में करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, उमर रियाज और अभिजीत बिचुकले का नाम शामिल है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि उमर रियाज प्रतीक सहजपाल के साथ लड़ाई करने की वजह से शो से बार हो चुके है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये आने वाले एपिसोड में सबको पता चलेगा।
राखी सावंत ने बिग बॉस 15 बतौर वीआईपी सदस्य के रूप में एंट्री की। राखी सावंत के साथ उनके पति रितेश भी आए लेकिन रितेश बिग बॉस से बाहर हो चुके है।साथ ही अब राखी इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट है जिसने फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने टिकट टू फिनाले टास्क में घरवालों का बहुत ही जबरदस्त तरीके से सामना किया।