जब भी भारतीय क्रिकेट टीम की बात होती है तो चेतेश्वर पुजारा का नाम जरूर आता है क्योंकि राहुल द्रविड़ के सन्यास के बाद पुजारा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनके अंदर द्रविड़ जैसा धैर्य दिखता है। लेकिन अभी हाल में ही भारतीय टीम ने कई टेस्ट खेले जिसमे पुजारा का बल्ला शांत रहा था और कई बार तो उनको टीम से निकालने की भी बाते होने लगी थी। लेकिन वही पुजारा अब शतक पे शतक लगा रहे है और पूरी दुनिया देख रही है। भारत के सबसे अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज और भारतीय टीम के नय वाल चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश (इंग्लैंड) काउंटी चैम्पिनयनशिप में ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा। आईपीएल से दूर पुजारा अपनी फॉर्म में आने की खबर तीन लगातार शतक लगाकर दिया है। जब ये खबर लिखा जा रहा था तब पुजारा 186 गेंद में 121 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस शानदार पारी के दौरान अपनी नाबाद पारी में 15 चौके लगाये। और आगे होने वाले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। पुजारा की इसी पारी के वजह से ससेक्स की टीम डरहम पर पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के ओर बढ़ रही है। ये पुजारा के बैटिंग का ही दम था जो डरहम की पहली पारी के 223 रन के जवाब में ससेक्स ने पांच विकेट पर 350 रन बनाकर अब तक 127 रन की बढ़त बना ली है और अभी बैटिंग जारी है। पुजारा ने उन लोगो को अपने बैटिंग से जवाब दिया है जो बोल रहे थे की पुजारा का कैरियर बस इतना ही था।
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे पुजारा लेकिन ब्रिटिश लीग में क्या गजब का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे पुजारा का पांच पारियों में यह तीसरा बेहतरीन शतक है। उन्होंने इस दौरान ससेक्स के साथ अपने पदार्पण मैच में छह और नाबाद 201 रन बनाये थे जिससे टीम ने डर्बीशर के खिलाफ फॉलोऑन मिलने के बाद मैच ड्रॉ कराया था। अगर शायद पुजारा न होते तो वो मैच उनकी टीम हार जाती लेकिन पूजा संकटमोचन बन कर आए और फॉलोऑन मिलने के बाद भी अपनी टीम को बचा लिया। यही खासियत पुजारा की रही है जब वो एक बार क्रीज पर टिक जाते है तो फिर उनको आउट करना मुश्किल हो जाता है। पुजारा यही नहीं रुकते है उन्होंने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थी जो दर्शाता है की वो किस फॉर्म में चल रहे है,इंग्लैड की पिचों पर जाकर ऐसा खेलना फॉर्म को दर्शाता है। लेकिन इस मैच में उनकी टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा इस शानदार लय के कारण इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के आखिरी मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। बल्कि उनका टीम में सिलेक्ट होना तय माना जा रहा है।
बेटे के फॉर्म पे पापा का आया बयान
चेतेश्वर पुजारा के पिता और कोच अरविंद पुजारा का अपने बेटे को लेकर बयान आया है। पुजारा के पिता का मानना है कि यह भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज नियमित मैच अभ्यास मिल पाने के कारण मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उनके पिता ने कहा कि चेतेश्वर इससे पहले कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण लगातार मैच अभ्यास नहीं कर पा रहा था। जो उनके फॉर्म के लिए अच्छा नही था। भारत के लिए अभी तक 95 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी चेतेश्वर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। और ये पहली बार भी था जब पुजारा को उनके फॉर्म को लेकर बाहर किया गया था। चेतेश्वर पूजा का फॉर्म निरंतर गिरता जा रहा था जिसका कारण रहा की उनको श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी पे भरोसा रहता है तो वो पुजारा ही है। लेकिन उनका फॉर्म उनका साथ नही दे रहा था जिसके वजह से वो टीम से बाहर भी हुए। लेकिन अब ससेक्स के लिए मौजूदा सत्र में तीन मैच में दो दोहरे शतक और एक शतक के साथ पुजारा ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी का अपना मजबूत दावा पेश कर दिया है। सेलेक्टर्स के ध्यान में पुजारा का नाम जरूर होगा। कोरोना के वजह से रणजी भी कैंसल हो गया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट कम खेला जा रहा था इस से खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर भी असर पड़ रहा था और कही ना कही यही वजह भी रहा पुजारा की बैटिंग को लेकर। पुजारा के कोच अरविंद ने कहा कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद चेतेश्वर निराश थे लेकिन इस झटके ने उनमें रनों की भूख बढ़ा दी। उन्होंने कहा, ‘चयन तो चयनकर्ताओं के हाथ में होता है। मैंने उसे कहा कि तुम्हें कड़ी मेहनत जारी रखने की जरूरत है, रोजाना कड़ा प्रयास जारी रखो और नतीजे मिलेंगे।’ अब जब सारे खिलाड़ी आईपीएल के मैचों में रन बना रहे है और अपने अपने टीम में जगह पाने के लिए खेल रहे है तब चेतेश्वर पुजारा सात समंदर पार शतक पर शतक बना कर टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावा पेश कर दिया है।