जैसा की सबको पता है की पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर का विवादो से हमेशा नाता रहा है। कई बार देखा गया है की वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर जब कमेंट्री बॉक्स में एक साथ होते थे तब दोनो एक दूसरे पर गजब का कटाक्ष करते थे। जैसा की सब जानते है कि शोएब अख्तर को उनके रफ्तार के वजह से रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के लिए जो बयान दिया है उस से अख्तर के प्रशंसक वीरेंद्र सहवाग से नाराज जरूर होंगे। वीरेंद्र सहवाग ने अचानक से अख्तर को लेकर अपने बयान के जरिए एक खुलासा कर दिया जिसे खुद शोएब अख्तर भी शायद हजम न कर पाय। जब भी शोएब अख्तर का नाम अगर आता है तो उनको उनके रफ्तार के वजह से जाना जाता है क्योंकि रावल
पिंडी एक्सप्रेस ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी है,जो आज तक कोई नही फेक पाया है। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड से मैच खेलते हुए 161.3 kmph की गति से गेंद फेंकी थी। जिसने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस जब बॉलिंग के लिए दौड़ना शुरू करते थे तो वो बाउंड्री के करीब से आते थे फिर गेंद को फेकते थे। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ‘चकिंग’ करते थे। वीरेंद्र सहवाग ने ये बहुत बड़ा खुलासा किया है जो किसी भी पाकिस्तानी फैन्स को हजम नही होगा। होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 से इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ‘शोएब अख्तर को पता था कि उनकी कोहनी मुड़ती है और वह चक्का गेंद फेंकते हैं। नहीं तो ICC ने उन्हें बैन ही क्यों किया होता।’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘शोएब अख्तर की कोहनी मुड़ती थी और बल्लेबाज को पता ही नहीं चलता था कि उनका हाथ कहां से आ रहा है और गेंद कहां से आएगी। अगर ब्रेट ली की बात करें तो उनका हाथ सीधा आता था, जिससे उनकी गेंद को पिक करना बल्लेबाज के लिए थोड़ा आसान होता था।’
शोएब ने अपने आईपीएल के प्लेइंग 11 में नही दी है सहवाग को जगह
जब भी आईपीएल की बात होती है तब बड़े बड़े खिलाड़ियों का नाम आता है। सबसे बड़ी खबर तब बन जाती है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल के समर्थन में आते है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम आया है। शोएब अख्तर ने अपनी आईपीएल की टीम चुनी है जिसमे एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी शामिल है। शोएब अख्तर ने तब ये टीम चुनी है जब आईपीएल अपने आखरी पड़ाव की ओर है। सारी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है। शोएब अख्तर ने जो टीम चुनी है उसमे ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने जगह नहीं दी है बल्कि उन्होंने ओपनर क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है। क्रिस गेल अभी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है और उन्होंने इशारों इशारों में बताया है की शायद वो अगले साल किसी टीम के तरफ से खेल सकते हैं। वही रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज भी है, रोहित शर्मा इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। शोएब अख्तर ने तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली को चुना है जो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। अभी अगर इस सीजन की बात करे तो विराट कोहली भी इस सीजन में नही चल पाय है और वो भी लगातार फ्लॉप साबित होते जा रहे है। विराट कोहली इस सीजन में कई बार डक पर आउट हुए है। जिस हिसाब से विराट कोहली बैटिंग कर रहे है उनके ऊपर कई बड़े बड़े बल्लेबाजों ने उनको सुझाव दे डाला है। रवि शास्त्री ने विराट को आराम करने की बात कह डाली है। वही शोएब अख्तर ने चौथे नंबर के लिए एबी डिविलियर्स को चुना है जो आईपीएल के हिस्सा नहीं है और उन्होंने पिछले साल ही सन्यास की घोषणा की थी। एबी डिविलियर्स का आरसीबी के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में गिनती होती थी। वही शोएब ने पांचवे नंबर के लिए केकेआर के घातक ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल का नाम लिया है। आंद्रे रसेल ने इसी सीजन में कई मैचों को अपने दम पर केकेआर की नैया पार लगाई है। अब बारी आती है छठवें नंबर की जिसमे शोएब अख्तर ने किरोन पोलार्ड को चुना है। पोलार्ड मुंबई के उपकप्तान भी है लेकिन वो पूरी तरह से इस सीजन में फ्लॉप साबित हुए है। जिस दिन पोलार्ड का जन्मदिन था उसी दिन उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन शोएब अख्तर ने उनको मौका दिया है। शोएब अख्तर ने सबको चौकाते हुए सातवें नंबर के लिए भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। शोएब अख्तर ने धोनी को अपने टीम का कप्तान और विकेटकीपर भी बनाया है जो बताता है धोनी की डिमांड अभी भी कितना है। इस सीजन में अगर धोनी की बात करे तो उन्होंने कई मैच अपने दम पे जिताया है। एक मैच में धोनी ने तो अंतिम बाल पर चौका जड़ कर मैच जिताया था। धोनी को सातवें नंबर पर उनके फिनिशिंग टच के वजह से भी रखा गया है। और सबसे बड़ी बात ये रही की शोएब अख्तर ने अपने टीम का कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। जब बात कप्तानी की आती है तो कितने भी बड़े खिलाड़ी क्यों न हो वो अपना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही चुनते है वही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी किया। शोएब अख्तर ने आठवें नंबर के लिए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को चुना, आपको बता दे की जब फील्ड में पाकिस्तान और भारत की टीम आमने सामने होती थी तब शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच नोक झोंक भी खूब देखी जाती थी। और ये शोएब का चौकाने वाला सलेक्शन था। आगे उन्होंने नौवें स्थान के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को चुना, राशिद इस सीजन गुजरात टाइटंस के तरफ से खेल रहे है और इस सीजन वो बहुत महंगे भी बिके थे। वही दसवें और ग्यारह नंबर के लिए तेज गेंदबाज ब्रेटली और मलिंगा को अपनी टीम में जगह दी है। ब्रेटलि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कई साल पंजाब के लिए खेल चुके है वही मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे है और वो मुंबई इंडियंस के हिस्सा थे। शोएब अख्तर की पूरी टीम इस प्रकार से थी, उनके प्लेइंग 11 में कई चौकाने वाला नाम भी शामिल रहा। अब कई लोग तो ये भी बोल रहे है की सहवाग ने शोएब पर इतना बड़ा आरोप इस लिए लगाया है क्योंकि अख्तर ने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है, लेकिन ऐसा कुछ नही है क्योंकि और कई क्रिकेटर्स है जो अपनी टीम बनाते है और कई अच्छे खिलाड़ियों को जगह ने देते। तो इसको कतई नहीं माना जा सकता की सहवाग ने इस लिए ऐसा बयान दिया है।